गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में रहने वाली सैनिक की विधवा पत्नी से पड़ोसी द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी फोन कर अश्लील बातें करता है और मना करने पर घर पर आकर बदनाम करने की धमकी देता है। पीड़िता ने पड़ोसी के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति की वर्ष 2021 में असामयिक मृत्यु हो गई। भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से नौकरी कर के अपने बच्चों का वह पालन पोषण करती है।उनके पड़ोस में रहने वाला बृजेश वर्मा अकेली व असहाय देखकर एक वर्ष से फोन करके अश्लील बातें करके छेड़खानी करने लगा, मना करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया जिससे वह भड़क गया औ...