आजमगढ़, अगस्त 31 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की 25वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन किया गया। पूर्वांचल के 37 शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कारगिल युद्ध में शहीद रामसमुझ के साथ युद्ध लड़ने वाले उनके 28 साथी भी मंच पर मौजूद रहे। सभी ने शहीद रामसमुझ यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर केएस मेहरा 13 कुमाऊं रेजिमेंट ने कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान 18 हजार फिट ऊंची कारगिल तुरतुक की पहाड़ी पर 60 जवानों के साथ जाकर दुश्मनों की जानकारी जुटाई। 30 अगस्त 1999 को भोर में ही हमने दुश्मनों पर आक्रमण कर पहाड़ी पर कब्जा कर लिया। नौ सैनिकों ने बलिदान दे दिया। शहीद राम समुझ यादव बुखार से पीड़ित हो...