फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- शिकोहाबाद। स्वदेशी समाज सेवा समिति द्वारा स्थापित पर्यावरणीय एवं आध्यात्मिक वन माँ रुद्राणी धाम रुरिया में राष्ट्र की प्रथम रेजांगला शहीद स्मृति वाटिका का लोकार्पण एवं स्तम्भ का भूमि पूजन सांसद अक्षय यादव ने किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अजब सिंह यादव, समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव ने सांसद का स्वागत किया। वाटिका मे 18 नवम्बर 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान 13 कुमाऊं रेजिमेंट कम्पनी के 114 शहीद हुए शहीदों की स्मृति में 114 पौधे रोपित किए। मुख्य अतिथि ने कहा यह लड़ाई भारत के इतिहास में भारतीय सैनिकों की वीरता की लड़ाइयों में एक है। जहां छोटी सी टुकड़ी ने 3 हजार चीन के सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे। अध्यक्ष हरीशंकर यादव, विशिष्ट अतिथि एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व सदस्य विधान परिषद डा. दिलीप यादव, ...