बदायूं, दिसम्बर 28 -- अलापुर। नगर पंचायत इन दिनों विकास कार्यों के बजाय कानूनी विवादों और मुकदमों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में, नगर पंचायत की लिपिक गार्गी गुप्ता और अधिशासी अधिकारी (ईओ) त्रिवेंद्र कुमार के बीच धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर मामला गरमा गया है। जिससे विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। यह मामला नगर पंचायत कार्यालय की लिपिक गार्गी गुप्ता से जुड़ा है। ईओ त्रिवेंद्र कुमार ने लिपिक गार्गी गुप्ता पर ई-निविदा प्रक्रिया के दौरान धोखाधड़ी और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से निविदा का समय बढ़ाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में अलापुर थाने में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसके बाद लिपिक गार्गी गुप्ता ने अलापुर थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और न्याय की गुहार लगाई है। कहा, उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अनुकंपा क...