अमरोहा, सितम्बर 21 -- नवयुवक रामलीला संघ के तत्वाधान में शनिवार को कस्बे में बहुत ही धूमधाम के साथ शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता कुंवरपाल सिंह खड़गवंशी ने फीता काटकर किया। शिव बारात कस्बा स्थित पादा जी के मंदिर से आरंभ होकर मुख्य बाजार, हसनपुर संभल मार्ग, घंटाघर होती हुई रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इसमें शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, रामलीला संघ के अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, अतुल गुप्ता, नितिन गुप्ता, करुण गुप्ता, शेखर गुप्ता, अंशुल वर्मा, प्रमोद वर्मा आदि मौजूद रहे। सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...