आगरा, जनवरी 14 -- हाथरस रोड स्थित टेढ़ी बगिया के सैटेलाइट फाउंड्री नगर बस स्टेशन के चारों ओर लंबे समय से किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। दुकानदारों द्वारा खोखे, झुग्गी-झोपड़ी और अस्थायी निर्माण कर सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को कार्रवाई के दौरान पूरी तरह हटा दिया गया। रोडवेज प्रशासन ने इस बस स्टेशन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र भेजा था। पत्र में स्पष्ट किया गया था कि सैटेलाइट बस स्टेशन का जल्द ही लोकार्पण प्रस्तावित है, ऐसे में स्टेशन के आसपास अतिक्रमण यात्रियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी अवधेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण के बाद अ...