आरा, जून 8 -- आरा। लोजपा की नव संकल्प महासभा को सफल बनाने में हर विंग ने ताकत झोंक रखी थी। चिराग पासवान के पहुंचने के पहले युवा लोजपा ने सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ शहर में भव्य जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय ने किया। जुलूस मुख्य सड़कों से गुजरते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पहुंचा। इस दौरान चिराग पासवान जिंदाबाद, वेदप्रकाश पांडेय जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर नव संकल्प महासभा ने आज सर्वाधिक भीड़ के साथ कार्यक्रम की सफलता का नया इतिहास रचा है। आरा से पूरे बिहार में इसका मैसेज गया है। जिलाध्यक्ष पिंटू तिवारी, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव मनीष बुचली, प्रशांत सिंह चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष चोपड़ा, आदित्य पाण्डेय, प्रभारी सिद्धार्थ चौबे, प्रवक्ता अंजलि...