पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सैकड़ों परिवारों का वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। पूर्णिया जिला में अनुकंपा के आधार पर 133 आश्रितों को मंत्री के हाथों सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया जिला विजय कुमार चौधरी एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अनुकम्पा के आधार पर विभिन्न विभागों में चयनित कुल 133 योग्य उम्मीदवारों को हस्तगत कराया गया। सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह महानन्दा सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति के द्वारा मृत सरकारी सेवक के आश्रितों से प्राप्त आवेदनों की गहन जांच कर...