बेगुसराय, सितम्बर 9 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बीती एक सप्ताह से खेतों में लगी धान की फसलों का किसान पटवन करते आ रहे थे। मंगलवार की दोपहर वर्षा के साथ चली तेज हवा से प्रखंड क्षेत्र में लगीं सैकड़ों एकड़ ईख की फसल धाराशायी हो गयी। ईख की फसल गिर जाने से किसानों में मायूसी देखी जा रही है। इस क्रम में मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा से मटिहानी, पताही, ईब्राहिमपुर, सिहमा, रामपुर कचहरी, लखन पट्टी आदि गांवों में ईख की बंधी अच्छी फसल गिर कर धाराशायी हो गयी। रामपुर कचहरी के किसान चित्तरंजन प्रसाद सिंह,राम स्वार्थ सिंह,विनोद कुमार राय, समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि ईख की फसल गिरने से लाखों की क्षति होने की अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...