चंदौली, अगस्त 28 -- चंदौली। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने सैम्पलिंग के नाम पर उत्पीड़न करने और धनउगाही की समस्या उठाई। इसपर एएसपी ने भरोसा दिया कि उनका उत्पीड़न नहीं होगा। वहीं व्यापारियों का आरोप है कि एएसपी ने दुर्व्यवहार किया। इससे क्षुब्ध होकर व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर सभागार से निकल लिए। इसके बाद जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने डीएम और एसपी से मिलकर व्यापारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग विभाग के अधिकारियों की ओर से जिले में व्यापारियों को सैम्पलिंग का भय दिखाकर उत्पीड़न और अवैध धन उगाही की जा रही है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। इसपर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही एड...