मथुरा, जनवरी 22 -- थाना जैंत के अंतर्गत चौमुहां में बाजार की तरफ किसी बीमार के ब्लड आदि का सैंपल लेने जा रहे युवक पर नामजदों ने लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। वह बचने को भागा तो हमलावरों ने उसे दौड़ाकर पीटा। उसे लोगों ने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजदों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौमुहां निवासी यशवंत लैब में ड्यूटी करता है। उसने बुधवार को थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि बुधवार को वह लैब से बीमार व्यक्ति के यहां जांच के लिये ब्लड की सैंपलिंग के लिये चौमुहां बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव के ही राजू, मनोज, शिवम, छोटू उर्फ यश ने उसे रोक कर गाली गलौज कर अभद्रता की। उसने विरोध किया तो आरोप है कि नामजदों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इससे...