भागलपुर, सितम्बर 22 -- कहा, इस तरह के फैसले से सरकार की छवि हो रही है धूमिल, इसे तत्काल वापस लिया जाए क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुजुर्गों से लेकर खिलाड़ियों और आम लोगों ने सांसद से की थी शिकायत भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में लगाए गए प्रवेश शुल्क पर बिफरे सांसद अजय मंडल ने केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित मंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री तथा बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री से इसे एकतरफा और अनुचित फैसला करार देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है। सांसद ने पत्र में बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान हजारों नागरिकों ने उन्हें इस निर्णय के बारे में सूचित किया है। उनका कहना है कि यह फैसला न केवल अनुचित है, बल्कि आमलोगों, खासकर रोजाना सैर करने वाले बुजुर्गों और खिलाड़ियों पर अन...