भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में वर्ष 2026 के पहले हफ्ते से भागलपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के अंतर्गत भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 का आयोजन होगा है। इसकी तिथि जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि स्टेडियम में प्रतियोगिता के लिए तैयारी युद्ध स्तर से शुरू कर दी गई है। मैदान के पिच को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है, जबकि इस बार की बाउंड्री अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाई जा रही है। जिसमें थर्मोकोल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही भव्य मंच बनाया जा रहा है। इसके अलावा मैदान के दोनों छोर पर साइड स्क्रीन का भी काम चल रहा है। प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल होंगी। इसमें कर्णगढ़ किंग्स, अंग सुपर किंग्स, बूढ़ानाथ चैंपियंस, विक्रमशिला वॉरियर्स, त्रिलोकीनाथ टाइगर्स, बटेश्वर पलटन, तिलकामांझी फा...