भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड मामले में हाई कोर्ट में लंबित मामले में गति आई है। इस केस के याचिकाकर्ता अमरनाथ गोयनका ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त याचिका में उनकी ओर से सैंडिस कंपाउंड मैदान में टिकट लगाने से लेकर कई अन्य तरह के मामले शामिल हैं। केस पटना उच्च न्यायालय की लिस्टिंग में डाली गई है। जल्द ही इस मामले में पटना उच्च न्यायालय सुनवाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से तत्कालीन मुख्य सचिव सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के विरुद्ध याचिका दाखिल की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...