मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। बाजार में दवाइयों की गुणवत्ता बेहतर नहीं है। कई दवाइयों में मानकों से कम साल्ट निकल रहा है। अभी छापेमारी की कार्रवाई में सुस्ती है वर्ना घटिया दवाइयों की और ज्यादा पोल खुल सकती है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने जो नमूने भरे हैं उनमें 31 फेल हो चुके हैं। कई तरह की दवाइयां सिरप हैं जिनके नमूने फेल हुए हैं। अप्रैल से अगस्त तक विभाग ने 635 नमूने भरे हैं। इनमें एंटीबॉयोटिक, पेनकिलर समेत कुछ सिरप हैं। दवाइयों की मात्रा में संबंधित साल्ट की जो मात्रा होनी चाहिए वह नहीं मिली। कुल 31 नमूने फेल हो गए हैं। इसमें विभाग की ओर से 29 मामलों में संबंधित न्यायालय में वाद भी दायर किए हैं। बाजार में अभी बहुत सी ऐसी दवाइयों की बिक्री हो रही है जिनकी गुणवत्ता पर संदेह है। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी अपनी समीक्षा बैठक में सबसे ज...