मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डैश बोर्ड की प्रदेश स्तर पर जारी हुई ताजा रिपोर्ट में मुरादाबाद व अमरोहा जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की रफ्तार बढ़ी पाई गई है। प्रदेश में दोनों जनपदों की रैंक काफी सुधरी है, जबकि, मंडल के अन्य तीनों जिलों की रैंक पूर्व की तुलना में पिछड़ी है। जून में जारी हुई डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डैश बोर्ड की रिपोर्ट में प्रदेश में मुरादाबाद की 63 वीं, अमरोहा की 56 वीं, संभल की 22 वीं, बिजनौर की 26 वीं और रामपुर की 29 वीं रैक आई थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मुरादाबाद की 27 वीं, बिजनौर की 31 वीं, संभल की 34 वीं, अमरोहा की 40 वीं और रामपुर की 44 वीं रैक दर्ज की गई है। अधिकारी की बात, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डैश बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद जनपद पहले स्थान पर आया है। पिछली रिपोर्ट में...