इटावा औरैया, जनवरी 15 -- इटावा, संवाददाता। पुलिस की ओर से अभियान चलाकर महिलाओं को सेहत और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना पछाय गांव के दुगावली में अभियान चलाया।पुलिस ने अभियान में महिलाओं को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया। इसके साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी बताएं। यह जानकारी भी दी गई कि किस परेशानी की स्थिति में कौन सा हेल्पलाइन नंबर डायल करना है। पुलिस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर डायल करें, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी और पीड़ित की मदद करेगी। इस अभियान के दौरान पुलिस ने महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया और सतर्क रहने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...