जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओ को समर एप्प के उपयोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से सेविकाओं को समर ऐप के माध्यम से इंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में समर ऐप के फील्ड मैनेजर तारीक अनवर ने कहा कि कुपोषण और एनिमिया के उन्मूलन हेतु राज्य सरकार ने समर अभियान का आरंभ किया है। इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनिमिया से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को चिह्नित कर उन्हें उचित पोषण एवं उपचार प्रदान किया जाना है। अभियान की सफलता के लिए सेविकाओ को ग्राम प्रधान एवं मुखिया के साथ बैठक करने के लिए कहा गया। सर्वे के दौरान चिह्नित महिला अथवा बच्चों को स्वास्थ्य सुधार की नियमित निगरानी करनी है। बताया गया कि अत्यंत...