प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समिति की ओर से लूकरगंज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य डॉ. रामजी लाल शास्त्री ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दुष्ट भक्तों पर अत्याचार करते हैं उन दुष्टों के अपराध को क्षमा करने की शक्ति तो भगवान में भी नहीं होती। सेवा के माध्यम से ही भक्त भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। राम नाम की महिमा से मनुष्य भवसागर पार हो जाता है। डॉ. अखिल निगम, अतुल निगम, अमित यादव, उज्जवल निगम मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...