प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री माध्यमिक संवर्ग डॉ. संतोष शुक्ल ने सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शिक्षकों की समस्याओ से संबंधित ज्ञापन दिया। उन्होंने अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेज के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से संबंधित धारा 21 को बहाल करने, ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने, प्रधानाचार्यों के तीन हजार एवं शिक्षकों के तीस हजार पद भी भरे जाने की मांग की। इस अवसर पर डॉ. पवन तिवारी, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्र, शुभेन्दु मिश्र, डॉ. राधा कृष्णन मिश्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...