लखनऊ, अगस्त 24 -- लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाए चार दर्जन से अधिक आयुष्मान कार्ड बने लखनऊ, संवाददाता। मोहिबुल्लापुर की श्रीनगर कालोनी स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज में टीम डॉ. नीरज बोरा की ओर से आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने किया। यहां तीन सौ से अधिक लोगों को अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, कई ऑनलाइन आवेदन किए गए। मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए अवनीश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन का कीर्तिमान रचा है। सरकार जनता के द्वार पर खड़ी है, बिना भेदभाव योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभार्थी के हाथ में पहुंच रहा है। शिविर समन्वयक ने बताया कि चार दर्जन से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नये राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, आवास योजना, श्रमिक योजना से स...