पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर। सेवा भारती की पलामू यूनिट ने लगातार 5वें दिन सेवा बस्ती में रहने वाले महिला बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवा वितरण किया। सेवा ही धर्म है, ऐसा मानकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के संकल्प के साथ सेवा भारती के प्रकल्प एवं संकल्प के तहत कार्य किया गया। चिकित्सकों की टीम और सेवा भारती के अधिकारी एवं सदस्यों ने करीब 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चत किया। सेवा भारती के जिला प्रमुख त्रिपुरारी तिवारी, इकाई के अध्यक्ष राजीव शंकर, कोषाध्यक्ष शंभू शरण तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सत्येंद्र कुमार, विभाग प्रचारक व्यापक कुमार, राष्ट्रीय सेवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक आदि आयोजन में सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...