हजारीबाग, सितम्बर 20 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सेवा पर्व के तहत राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण को लेकर शिलाडीह पंचायत के ग्राम बारीडीह में चिंता देवी के एक एकड़ जमीन में आम बागवानी योजना के अंतर्गत बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने टिंबर पौधा लगाया। उन्होंने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत यह योजना काफी उपयोगी है। इस योजना में सिर्फ तीन वर्षों तक पौधे को अच्छी तरह से देखभाल करने पर इससे अच्छी खासी कमाई होगी। कार्यक्रम में बीपीओ उज्ज्वल किशोर, सहायक अभियंता मुकेश कुमार यादव, पंचायत सचिव राहुल महतो, बीएफटी दिलीप दास, जीआरएस मनीष कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...