अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से दो अक्तूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। इस बाबत जिला कार्यशाला बुधवार को लोहिया भवन के सभागार में हुआ, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी पदम सेन चौधरी शामिल रहे। कार्यशाला में पदम सेन चौधरी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सेवा पखवाड़े पर चर्चा की। कहा कि विपक्षी दल चुनावों में छल और कपट के साथ द्वंद फंद कर किसी भी प्रकार से जीतना चाहते हैं। भारत की बढ़ती आर्थिक शक्ति से विश्व के कई देश जलन कर रहे हैं। 2027 के विधान सभा चुनाव को भाजपा कार्यकर्ता से चुनौती के रूप में लेकर कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि आगामी स्नातक विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हो, इस पर ...