गढ़वा, सितम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा में किया जाएगा। उसमें छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण, महापुरुषों के प्रतिमा और मंदिर परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए मंदिर में पूजा पाठ कार्यक्रम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से किया जा रहा है। ...