बागपत, सितम्बर 10 -- भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 76वें जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक चलेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता और चिकित्सा परीक्षण शिविर जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने, यही भाजपा की सामूहिक संकल्पना है। उन्होंने एमएलसी चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें रक्तदान...