रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने सोमवार को जिला कार्यालय बिगवाड़ा में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन 16 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा सेवा और जनकल्याण के कार्यक्रमों के जरिए मनाएगी। इस क्रम में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में 'सेवा पखवाड़ा' चलाया जाएगा। कमल जिंदल ने कहा कि जिला इकाई की ओर से मंदिरों में पूजा-पाठ, सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, इंद्रा चौक स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, नगर निगम में प्रदर्शनी, खटीमा और रुद्रपुर में मैराथन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने अपने जी...