पौड़ी, सितम्बर 9 -- भाजपा की सेवा पखवाड़ा की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सेवा पखवाड़े के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाली सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में मंडल मुख्यालय पौड़ी में देश के मशहूर क्रिकेटों के भी पहुंचने की संभावनाएं है। सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े को भव्य रूप से मनाने के लिए मंडल प्रभारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिसमें तहत पौड़ी नगर में गिरीश पैन्यूली, ग्रामीण में पूर्णिमा नेगी, कोट में रमेश कंडवाल, कल्जीखाल में प्रहलाद रावत, अगरोडा में विवेक ममगांई, श्रीनगर मे...