विकासनगर, सितम्बर 19 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूलमंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन को देश सेवा के लिए समर्पित किया है। सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है। संगठन का हर कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सेलाकुई और हरबर्टपुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता कहीं। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी नेहा जोशी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा हमें समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने और उसे मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर देता है। संगठन की गतिविधियों में प्रबुद्ध वर्ग की सहभागित...