रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यालय में 9 सितंबर मंगलवार को शाम 4 बजे कार्यशाला होगा। इस दौरान प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 2025 के बाबत जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला महामंत्री और जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त ने संयुक्त रुप से प्रेस बयान जारी कर दिया। बताया कि कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत तथा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता भी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन देंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...