रिषिकेष, सितम्बर 11 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। गुरुवार को भाजपा मंडल ऋषिकेश की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन शिशु मंदिर आदर्शनगर, ऋषिकेश में किया गया। जिसमें सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी विनय गोयल ने आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के दिन ब्लड डोनेशन कैंप सहित कई सेवा कार्यों की शुरुआत होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नारी सम्मान जैसे विविध जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ...