बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 75वें जन्मदिन के अवसर पर आगामी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा को लेकर पीली कोठी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी को बढ़ चढ़कर सह भागिता करनी है। विशिष्ट अतिथि जिले के प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो दुर्गेश शुक्ला ने इस दौरान आयोजित होनेवाली खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी। अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता की। पदाधिकारियों को जिला, विधानसभा, और मंडल स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी। इस दौरान शशांक परमार, नवनीत गुप्ता, आशीष पटेल, सूरज दिनकर, योगराज तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...