अयोध्या, सितम्बर 13 -- पूरा बाजार,संवाददाता। ब्लॉक प्रांगण पूरा बाजार के सभागार में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन दिनों मे स्वच्छता चिकित्सा शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प है। ताकि आम जन मानस को भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं किसानों के आय दोगुनी करने के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी हो सके। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य है कि हम लोग अयोध्या क...