महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महाराजगंज, निज संवाददाता। भाजपा कार्यालय में सोमवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन 17 सितम्बर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को और ऊंचाई तक ले जाने की आवश्यकता है। इसके लिए संगठन से अधिकाधिक युवाओं और महिलाओं को जोड़ा जाएगा। रामजियावन मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा, जो 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान भाजपा द्वारा विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए ...