महोबा, दिसम्बर 21 -- खरेला, संवाददाता। सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद हमीरपुर के टेढ़ा गांव निवासी 75 वर्षीय रामप्रसाद शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था जो सेवा निवृत होने के बाद खरेला कस्बा के स्वामीदास मुहाल में शिवराम पाल के मकान में किराए से रहता था। रविवार को घर में सेवा निवृत कर्मी अचेत अवस्था में मिला। उपचार के लिए अस्पताल पड़ोसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच में मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...