लखनऊ, दिसम्बर 16 -- राज्य सरकार ने नई उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के अंतर्गत पहली बार सेवा निर्यातकों के लिए समर्पित विपणन विकास सहायता योजना लागू की है। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए वित्तीय सहयोग मिलेगा। उत्तर प्रदेश योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवा निर्यातकों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना, उनकी विपणन क्षमता का विकास करना और वैश्विक बाजारों की मांग के अनुरूप सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना प्रदेश की निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ रोजगार और निवेश के नए अवसर मिलेंगे। इस योजना का लाभ उन्हीं सेवा निर्यातकों को मिलेगा जो निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश (यूपीईपीबी) और उत्तर प्रदेश निर्यात संव...