खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पूर्णियां के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 59वां जन्मदिन बुधवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत मानसी अंतर्गत खुटिया गांव में एक प्रेरणादायक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू के आवास पर युवा शक्ति के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच स्लेट, कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाना तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना रहा। वही युवाशक्ति के राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उनके जन्मदिन पर पौधरोपण किया। इस अवसर रामपुर मुखिया कृष्णानंद यादव, राजेश यादव सहि...