उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता।नगर में सितंबर माह में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले नाविक आज खुद बेबस नजर आ रहे हैं। प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ राहत कार्य में लगाई गई नावों का भुगतान अब तक न होने से नाविकों में जिला प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष व्याप्त है। अपने हक की राशि के लिए ये नाविक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। डेढ़ माह तक की थी दिन-रात सेवा नाविक कासिम, मिठ्ठू, ताज मोहम्मद, मुन्ना, हलीम और कलीम आदि ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि बाढ़ के दौरान लगभग 150 नावें प्रशासन के आदेश पर विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई थीं। करीब डेढ़ महीने तक इन नाविकों ने सुबह से लेकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य किया। लेकिन विडंबना यह है कि महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें मजद...