बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बखरी। सामाजिक संस्था नव चेतना मंच का 41वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मंच के अध्यक्ष बब्लू ठाकुर ने कहा कि नव चेतना मंच ने चार दशकों से समाजसेवा, सांस्कृतिक उत्थान और जनजागरण के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। यह मंच आज सामाजिक एकजुटता और जनकल्याण का प्रतीक बन चुका है। संस्था के सचिव राजेश राज ने बताया कि मंच की स्थापना समाज में भाईचारा, सेवा और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी आने वाले समय में संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बना रही है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। मौके पर राजकिशोर एसपी, मनोज चौधरी, राजेश गुप्ता, राजीव कुन्नू, म...