आरा, दिसम्बर 24 -- बिहिया, निज संवाददाता। नगर के शिक्षक कॉलोनी में बुधवार को स्वर्गीय महेश राय स्मृति संस्थान की ओर से प्रमिला देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार और तैल चित्र पर पुष्पांजलि के बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व को प्रेरणादायी बताया। स्मृति को सेवा से जोड़ते हुए उनके पति अवध किशोर राय ने वार्ड दो की महादलित बस्ती में कार्यरत सफाई कर्मियों के बीच गर्म वस्त्र वितरित किए। संस्थान के सचिव रवि शंकर राय ने बताया कि माता जी का जीवन सेवा को समर्पित था। मौके पर डॉ राधे श्याम सिंह, रामजी राय, प्रेम शंकर राय, तपन सिंह, दीपक राय सहित परिवार के सदस्य व गणमान्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...