देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर। झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभापति सरयू राय व सदस्य जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर का स्वागत किया। समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर सेवा का गारंटी अधिनियम 2011 और सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में समग्रता से जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा की गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। सूचना का अधिकार अधिनियम के संदर्भ में कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त नगर ...