गंगापार, जनवरी 15 -- गुरुवार को नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उल्लास, सेवा और संस्कार का अनूठा दृश्य देखने को मिला। जगह-जगह खिचड़ी, पतंग, टाफी और गुलईया के वितरण से पर्व का उत्साह चरम पर रहा। बच्चों ने पतंग और टाफी पाकर खुशियां मनाईं, वहीं पूरा क्षेत्र त्यौहार के रंग में रंगा नजर आया। पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष पांडेय के नेतृत्व में आयोजित वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों को पतंग, बिस्कुट, गुलईया व टाफी वितरित की गई। मौके पर रामकुमार पटेल, सचिन सरोज, विजय, शिवम साहू, राजकुमार सरोज, प्रिंस, शिवम निर्मल, शुभम कनौजिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...