चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत। सेवायोजन विभाग एससी, एसटी, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग का निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इसके लिए विभाग ने न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 30 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को छह माह के प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को समूह-ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...