हरदोई, दिसम्बर 31 -- हरदोई। पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद में सेवानिवृत्त नौ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह हुआ। इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मधुसूदन चौबे, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, लीडिंग फायरमैन आनंद प्रकाश त्रिवेदी, सुरेंद्र बहादुर, फॉलोवर राजकुमार, अनिल कुमार और वाटरमैन गयाधर मलिक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को साल और गीता भेंट कर उनके निस्वार्थ सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस की ओर से आभार व्यक्त किया। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे। इससे कार्यक्रम भावनात्मक माहौल में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...