कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला कृषि पदाधिकारी रवि शंकर बर्णवाल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से जिला उपायुक्त (डीसी) सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर डीसी ऋतुराज ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन नौकरी में किए गए बेहतर कार्य हमेशा याद रखे जाते हैं। उन्होंने कृषि पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की। कृषि पदाधिकारी रवि शंकर बर्णवाल ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सभी का सहयोग मिलना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था। आज उनका कार्यदिवस का अंतिम दिन था और वे 31 अगस्त से सेवानिवृत्त होंगे। इस मौके ...