बुलंदशहर, जनवरी 4 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला सूर्यनगर में एक सेवानिवृत फौजी के बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी आदि सामान चुरा लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला सूर्यनगर निवासी पीड़ित दिनेश सिंह ने बताया कि वह 1 जनवरी को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना की रात 2 जनवरी को वे अपने परिवार के साथ गांव सलेमपुर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। तीन जनवरी को गांव से लौटने के बाद चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने देर रात करीब घर का मुख्य ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारियों और अन्य स्थानों को खंगालकर कीमती सामान चुरा लिया। चोरी से लगभग एक घंटे पहले बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध रूप से गली में घूमते हुए मकान की...