पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं बटालियन में कार्यरत सहायक कमांडेंट को सेवानिवृत्ति होने पर भावभीनी विदाई दी गई। वाहिनी परिसर में बीते रोज हुए कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट आशीष कुमार ने सहायक कमांडेट गैणा सिंह मराठा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मानित किया। इस दौरान सहायक कमांडेट मराठा के लंबे सेवाकाल को स्मरण करते हुए एक विशेष वीडियो एल्बम प्रस्तुत किया गया,जिसमें उनके योगदान, उपलब्धियों और संगठन से जुड़े अनमोल पलों को संजोया गया था। सहायक कमांडेंट मराठा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा मेरे लिए केवल नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का एक अवसर था। वही कमांडेंट कुमार ने कहा कि मराठा ने सदैव संगठनात्मक मूल्यों का पालन करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने अपने अधीनस्थों का म...