बांका, दिसम्बर 25 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी वारने पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा परिसर में बुधवार को अवकाश प्राप्त शिक्षक यात्री प्रसाद मंडल के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने की। कार्यक्रम में प्रखंड सचिव अभिमन्यु कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार रंजन, विद्यालय के अध्यक्ष मनोज यादव, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष तारणी यादव, शिक्षक राकेश कुमार वत्स, खुबलाल यादव, विरवल रमानी, कामदेव यादव, दशरथ दास, शिक्षा सेवक मोहम्मद जुनेद रजा, नन्हकी देवी, मां कोचिंग सेंटर भैरोगंज के डायरेक्टर भुदेव कुमार यादव, रंजन यादव सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समा...