नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने रेलवे से सेवानिवृत्त इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर 12 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का भय दिखाकर फंसाया। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। सेक्टर-78 स्थित द हाइड पार्क सोसाइटी में रहने वाले रामसेवक तोमर ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में इंजीनियर थे। उनकी पत्नी का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया था। बच्चे दिल्ली-एनसीआर से बाहर नौकरी करते हैं। उनके व्हाट्सऐप नंबर पर 29 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉल आई। कॉलर ने खुद का नाम प्रदीप सावंत बताया। उसने कहा कि वह दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच के मुख्यालय में जांच अधिकारी के पद पर है। उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली स्थित केनरा बैंक की शाखा में खाता खोला ...