वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चौकाघाट के धन्वंतरि सभागार में गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। क्रिया शरीर विभाग के प्रवक्ता डॉ. प्रकाश राज सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। प्राचार्या प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने कहा कि डॉ. प्रकाश राज सिंह ने सेवाकाल में शिक्षण, चिकित्सा के क्षेत्र में निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन एवं समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किया। समारोह में प्रो. संजय कुमार पाण्डेय, प्रो. शशि सिंह, प्रो. सुमन यादव, प्रो. अवधेश कुमार, डॉ. रामनिहोर तपसी, डॉ.अनुभा, प्रो. उषा द्विवेदी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...